महागामा में अल्पसंख्यक फिरोज अंसारी को राखी बांधकर सफाई कर्मी महिलाओं ने उनकी दीर्घायु उम्र की कामना

 


महागामा : अनुमंडल कार्यालय परिसर में  नगर पंचायत के सफाई कर्मी महिलाएं  ने नगर पंचायत के सुपरवाइजर फिरोज अंसारी की कलाई में  रविवार को रक्षा कवच यानी राखी बांधकर उनकी दीर्घायु उम्र की कामना की। और मिठाई खिलाई । 


वही पूछे जाने पर नगर पंचायत के सुपरवाइजर फिरोज अंसारी ने बताया की महागामा नगर पंचायत बने हुए 2 वर्ष लगभग बीतने को है और हम लोग 2 वर्ष  कैसे बिताएं हम लोग को पता भी नही चला, सभी काम करने वाले पुरुष हो या महिलाएं सभी भाई-बहन के तरह मिलजुल कर काम करते हैं, और एक दूसरे के सुख दुख बाँटने का  काम करते हैं, रक्षाबंधन  के पावन अवसर पर  सभी काम कर रहे सफाई कर्मी महिलाओं ने इच्छा जाहिर की में अल्पसंख्यक हूँ और राखी पर्व  होने के नाते राखी नही बंधवाएगे , मगर मेने रक्षाबंधन राखी पर्व जो भाई बहन का प्यार का प्रतीक है। 


सफाई कर्मी महिलाओ की इच्छा होने पर मैंने  राखी बंधवाई। और मैने  सभी से  इसी तरह भाई बहन का प्यार  बरकरार रहे  ,और चलता रहे  और आगे निभाते रहे। राखी बंधवाने के बाद सभी ने खुशी जाहिर की । और मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करता है ना कि तोड़ता है बहन को कोई इसी तरह की कोई परेशानी हो तो भाई सदैव उसके लेकर खड़ा रहता है और यह एक  अल्पसंख्यक होने के नाते लोगों के बीच में राखी बंधवा  कर एक अच्छा संदेश समाज के लोगो दिया है।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें