भाकपा माले का तीसरा जिला सम्मेलन अग्रसेन भवन गोड्डा में हुआ सम्पन्न

गोड्डा: भाकपा माले गोड्डा का तीसरा जिला सम्मेलन  अग्रसेन भवन, गोड्डा में सम्पन्न हुआ। वहीं झंडोत्तोलन  महिला नेत्री गीता मंडल द्वारा किया गया।

 इसके दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इसके बाद शहीद वेदी में मुख्य अतिथि  पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड मनोज भक्त व पर्यवेक्षक कामरेड सहदेव यादव सहित सभी प्रतिनिधि पर्यवेक्षक बारी बारी से पुष्प अर्पित कर जोर दार नारेबाजी किया गया।

 फिर सदन में प्रतिनिधि पर्यवेक्षक का रजिस्ट्रेशन कर सदन की कार्यवाही शुरू हुई पुर्व सचिव राम दास के द्वारा अध्यक्षमंडल के लिए विशाल मंडल, रमेश सोरेन,और संचालन समिति मुख्य अतिथि को सम्मेलन उद्घाटन के लिए आमंत्रित किए

उद्घाटन भाषण के बाद  पुर्व सचिव राम दास साह के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया फिर प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत किया गया सम्मेलन में जिले के 4 प्रखंडों से 120प्रतिनिधि पर्यवेक्षक लिए समय अभाव में 5-6

प्रतिनिधि ही बहस में भाग ले सके सचिव राम दास साह द्वारा प्रतिवेदन पर स्पष्टीकरण रखते हुए कुछ बिन्दुओं को शामिल कर संपुष्ट किया जाएगा।


इसके बाद अध्यक्ष मंडल द्वारा प्रतिवेदन पारित करने का प्रस्ताव रखा गया तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिवेदन पारित कर दिया गया।विदाई जिला कमेटी की ओर से 17सदसीय नई जिला कमेटी सदस्यों का पैनल प्रवेक्षक द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 पैनल के अलावा कुछ नाम जोड़ने का प्रस्ताव सदन की ओर से आने के बाद सचिव द्वारा पैनल के पक्ष में बिस्तार से स्पष्टीकरन रखने के बाद प्रस्तावित साथियों ने अपना वापस ले लिया और पैनल के नाम को ताली बजा कर पारित कर दिया नवनिर्वाचित जिला कमेटी द्वारा सर्व सम्मति से राम दास साह को जिला सचिव चुना गया। गगनभेदी नारों के साथ सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की गई।

इस सम्मेलन में कामरेड अरुण सहाय, कामरेड मनोज कुमार कुशवाहा,चतुरी मंझी, मुन्नी देवी, विद्या विश्वास , पूर्णिमा कुमारी, त्रिवेणी कुशवाहा, वकील यादव,गुलोक बिहारी मज्ञतो, आदि सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुष मिले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें