चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा तेज, लोगों में प्रत्याशियों को चुनने की होड़

 कहलगाँव: बिहार में पंचायत चुनाव का घोषणा होते ही सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।कहा जाय तो चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा हलचल सनहौला प्रखंड में देखा जा रहा है। 

यहां 16 सितंबर से 22 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी और 8 अक्टूबर को चुनाव संपन्न हो जायेगा वहीं दो दिन के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा लेकिन अभी से ही वोटरों ने अपने अपने मन बना रहे हैं कि किस मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य को चुनना है उसका आकलन शुरू कर दिया।

 सुबह होते ही चाय दुकान एवं चौक चौराहे पर चर्चाएं शुरू हो जाता है कि किसे वोट देना है या नहीं देना है। प्रखंड के सभी पंचायत में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल अब गरमाने लगा है। गली मुहल्ले में वोट मांगने वाले प्रत्याशी सुबह से वोटरों के घरों का चक्कर काटने लगे हैं।

 प्रत्याशी वोटरों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं। यहां कुछ ऐसे भी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी हैं जो इंतजार में हैं कि कोई बड़ा प्रत्याशी आकर कहे कि वह समर्थन में बैठ जाए। कई मुखिया प्रत्याशी एवं पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी केवल अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिए मैदान में डटे हुए हैं। 

कुछ प्रत्याशियों को अपने सगे संबंधियों तथा दोस्तों पर भरोसा है कि वह जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इधर वोटर तय नहीं कर पा रहे हैं कि किसे वोट दें या किसे नहीं। वोटरों के लिए अभी ठोस फैसला करना मुश्किल हो रहा है।अभी तक कोई जाति तो कोई रिश्तेदारी के नाम पर वोट मांग रहा है।

                  -ब्यूरो रिपोर्ट- उजागर मीडिया
                        बालकृष्ण कुमार
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें