मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कहलगांव पहुंचे

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुष्प अर्पित कर श्राद्धजली देते हुए।

  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत नेता सदानंद सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि। 
  • विभिन्न राजनीतिक दलों के छोटे बड़े नेताओं ने दिवागंत नेता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि। 

  


कहलगांव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार भागलपुर के कहलगांव पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत नेता सदानंद सिंह के अंतिम श्राद्ध कर्म में हिस्सा लिया मुख्यमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर से सीधे  कहलगांव शारदा पाठशाला मैदान पहुंचे वहां से सड़क मार्ग से दिवंगत नेता सदानंद सिंह के चौधरी टोला स्थित आवास पहुंचे जहां सबसे पहले मुख्यमंत्री का दिवंगत नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश ने स्वागत किया । 


इसके बाद मुख्यमंत्री ने सदानंद सिंह के तैल चित्र पर सबसे पहले पुष्पांजलि माल्यार्पण और फिर हाथ जोड़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया मुख्यमंत्री के साथ बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पटना से साथ आए थे श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री दिवंगत नेता की पत्नी से मिलकर धंधा बंधाया और उनके परिवार वाले से मिलकर कुशल क्षेम जाना मुख्यमंत्री करीब 40 मिनट तक दिवंगत नेता के घर रुके इसके बाद फिर वापस पटना के लिए रवाना हो गए मुख्यमंत्री के जाने के कुछ ही देर बाद कांग्रेसी विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी पहुंचे उन्होंने भी अंतिम श्राद्ध कर्म में शामिल होकर दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया और परिवार से मिलकर हालचाल जाना ।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद


दिवंगत नेता सदानंद सिंह के घर पर आज पूरा दिन वीआईपी मूवमेंट होता रहा सबसे पहले राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पहुंचे इसके बाद कांग्रेसी नेता शकील अहमद खान राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी कहलगांव विधायक पवन यादव विधायक इंजीनियर ललन पासवान विधायक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागलपुर सांसद से अधिक विधायक और नेता श्रद्धा सुमन अर्पित करने कहलगांव पहुंचे । 


शुभानंद ने बताया कि मुख्यमंत्री यहां सबसे पहले पिताजी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया उन्होंने कहा कि इसके बाद जो सबसे पहले मेरी मां से मिले मां से मिलकर उनका हालचाल जाना उन्होंने सबसे बड़ी बात है कि मुख्यमंत्री ने उस समय हमारी मदद की थी पिताजी का इलाज दिल्ली में चल रहा था तो उन्होंने एअरलिफ्ट कर पटना लाने का काम किया था मुख्यमंत्री स्वयं आगे पिताजी के इलाज के लिए मदद किया था । पिताजी का जमा देव आसन हो गया तो मुख्यमंत्री ने राज्य के सम्मान दिया । उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी और मुख्यमंत्री के बीच का भी उन्हीं का रिश्ता था । के दौरान भी स्नेह का रिश्ता दिखाई दिया था । 

कांग्रेस विधायक दल के नेता सह भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा


अजीत शर्मा ने कहा कि आज पूरा कांग्रेस पार्टी बिहार की जनता भागलपुर की जनता और कहलगांव की जनता बहुत उदास है । दिवंगत नेता सदानंद सिंह हम लोगों के अभिभावक थे उनके निधन से हम लोग का भी निराश में । आज उनके श्राद्ध कर्म का अंतिम दिन है आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है । मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति दे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने में दिवंगत नेता सदानंद सिंह ने जिस तरह से मेहनत किया था कांग्रेस पार्टी उनके ऋणी रहेंगे हमेशा उनके कार्यकाल को याद करेगी  सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई  इस दौरान भागलपुर जिला पदाधिकारी सुव्रत सैन भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह मौजूद थे।


- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें