तालाब में डूबने से किशोरी की मौत, गांव में छाया मातम


कहलगांव: सनौला प्रखंड क्षेत्र स्थित सनोखर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान मंदिर के बगल बने तालाब में गुरुवार को एक किशोरी की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।

 जानकारी के अनुसार धुआवै गांव निवासी विपिन कुमार हरिजन की 16 वर्षीय पुत्री दुर्गी कुमारी तालाब में कपड़ा धो रही थी इसी दौरान अचानक उसकी पैर फिसल जाने के कारण वह गड्ढे पानी में चली गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई मौके पर ग्रामीण पहुंचे और तालाब में तैर कर शब को बाहर निकाला वही उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है मौके पर सूचना पाकर सनोखर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए सब को जप्त कर पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजी गई।

 वही धुआवै पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया आशीष कुमार उर्फ मोनू सिंह सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि मृतक परिजनों से मिले और संतवाना दिया, और सरकार द्वारा मिलने वाली राशि देने का भरोसा दिलाया और संबंधित पदाधिकारियों से दूरभाष पर इस संबंध में जानकारी दी।

                     -ब्यूरो रिपोर्ट- बालकृष्ण कुमार
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें