- क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने लोगों की समस्याओं को सुना
कहलगांव : विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पवन कुमार यादव मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान बडीनाकी पंचायत के धनौरी गांव पहुचें जहाँ बडीनाकी पंचायत के विभिन्न गांवो में जनता से रूबरू हुुऎ और उनकी समस्याओं को बडी गंभीरतापूर्वक से सुना इसके बाद बडीनाकी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रुकमणी देवी के नीजी आवास पर अभिनंदन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पहले से ही रखा गया था।
नवनिर्वाचित मुखिया रुकमणी देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार साह बडीनाकी पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के साथ साथ सनहौला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र ग्रामीण जनता ने अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर विधायक पवन कुमार यादव का भव्य स्वागत किया गया अभिनंदन सह सम्मान समारोह का मंच संचालन मदन कुमार पासवान ने किया मुख्य अतिथि के रूप में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव शामिल हुए विधायक पवन कुमार यादव ने कहा कि कहलगांव विधानसभा की जनता ने जिस तरह हमें प्यार दिया है।
हम कभी भूला नहीं सकतें हमें याद है आप लोग से हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कुछ दिनों तक धैर्य बनकर रखें कहलगांव विधानसभा में चौौमुखी विकास होगा हम लगातार अपने क्षेत्र की छोटी छोटी समस्याओं को विधानसभा में रख रहे हैं करोना महामारी के कारण कार्य में कुछ वाधा उत्पन्न हो था पूरे देश में तबाही मची हुई है। कहलगांव विधानसभा में विकास होगा देर से ही होगाा लेकिन दुरूस्त होगा हमें पूूर्ण विश्वास है।
आप लोग धैर्य बनाकर रखें , विधायक पवन कुमार यादव ने कहां की बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मैंने सभी जगह का विभिन्न समस्याओं को रखा है, कोराना काल के समय मैंने कहांगांव अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया ताकि क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो साथ ही कहलगांव विधानसभा के तीनों प्रखंड में एक-एक एंबुलेंस देने का काम किया गोराडीह प्रखंड में एक बड़ा सा अस्पताल दिया वही घोरघट से मिर्जाचौकी तक एनएच 80 का काम मैंने खुद मंत्री जी से मिलकर डीपीआर तैयार करवाया 2 महीना के बाद एनएच 80 का काम शुरू हो जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि गोड्डा जिला के मोहनपुर से एकचारी तक फोरलेन का भी प्रस्ताव पारित हो गया है।
जल्द ही बनने का प्रक्रिया शुरू हो जाएगा सनहौला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों के बारे में कहा कि जल्द ही नये सिरे से निर्माण काार्य वं प्रखं किया जायेगा धुुआवै चंडिका स्थान में उप विधुत केन्द्र तीन से चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा जिससे बिजली की समस्या नहीं होगी सभी विधुत उपभोक्ता से कहा कि आप लोग बिजली बिल भूगतान समय पर करें ताकि और लोगों के घरों में जल्द विधुत कनेक्शन पहुच सकें। एवं सभी अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षित हो बिहार का नाम रोशन करें।
क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी समस्या को रखा और कहा कि बिहार झारखंड सीमा क्षेत्र के हनवारा से एकचारी तक जाने ग्रामीण सड़कों को चौड़ीकरण कराया जाए जखमजा के पास नागदा गेरूआ नदी के बीच पुल निर्माण कराया जाए ताकि प्रखंड मुख्यालय जाने में पूर्वी क्षेत्र के लोगों को कम समय में आसानी से पहुच सकें सााथही कहा कि सनोखर को प्रखंड का दर्जा जल्द ही मिलने बाला दौरान भाजपा के अनुसूचित जाति के प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष रामदेव हांसदा सुमन सिंह हेमंत भगत जयकांत चौधरी आदि उपस्थित थे।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें