शार्ट सर्किट से फूंस के घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

हनवारा: महागामा प्रखण्ड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामकोल में शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे मु० सलिक के फूंस घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी।

 दहकते आग ने घरों को शिकार बना लिया। जिससे लगभग घर में रखे सभी  सामान चावल, दाल,धान कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। वही मु०सलिक पिता अनुउद्दीन के घर में आग लगने से करीब एक लाख रुपयें का नुकसान बताया जा रहा है। 
हल्ला गुल्ला होने पर ग्रामीणों के सहयोग से करीब 50 मिनट के बाद आग पर काबू पाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रामकोल गांव निवासी  मु० सलिक पिता अनुउद्दीन के फूंस घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

 जिससे की घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों की माने तो बताया जाता है की घर के सभी लोग बहियार काम के लिए गया हुआ था और अचानक घर में आग लग गई। 

ग्रामीणों ने देखा की घर से बहुत ज्यादा आग की लपटें और धुआं निकल रहा है। उसके बाद ग्रामीणों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया।उसके बाद काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

 ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर में रखे सारा सामान जलकर रख हो गया था।वहीँ घर में रखे करीब एक लाख रूपये की सामान जलकर राख हो गये। वही घर जलता हुआ देख कर परिवार वाले आँखों के आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे।

पूरे परिवार पर भरण पोषण को लेकर चिंता सताने लगी है।वहीं महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह की पहल पर पीड़ित परिवार को अंचल कर्मचारी द्वारा तत्काल कंबल सहित अनाज के रूप में राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया है।

मौके पर समाजसेवी मु० मिनसार,रामकोल पंचायत मुखिया अख्तर हुसैन, एवं जिप प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान आदि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें