गोड्डा : जिले में कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं उपायुक्त गोड्डा के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त किए गए वरीय पदाधिकारियों, सहित वार्ड पार्षद, राशन डीलर, सहिया, सेविका, पोषण सखी, सहायिका, शिक्षक, JSLPS के SHG ग्रुप की महिलाएं एवं तेजस्विनी ग्रुप की महिलाएं एवं अन्य लोगों के द्वारा डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा घर तक पहुंचकर लोगों को कोरोना के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक करने का कार्य एवं कोरोना संक्रमण के बारे में आवश्यक जानकारियां प्रदान की जा रही है। जिले के सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा भी कोविड टीकाकरण को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य से घर-घर जाकर कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
साथ ही जिले में कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक कर उन्हें वैक्सीनेट कराने का भी कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 168 पंचायतों में लगभग 14 हजार 163 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। पहला डोज लगभग 07 हज़ार 91 लोगों को एवं 2nd डोज लगभग 07 हज़ार 72 लोगों को वैक्सीनेट कराया गया।
शुक्रवार को उपायुक्त गोड्डा के द्वारा मेहरमा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को लेकर घर घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने टीकाकरण केंद्रों पर जाकर लोगों को टीका लेने की अपील की।
ज्ञात हो कि जिले में वैक्सीनेशन की गति धीमी रहने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा लगातार वैक्सीनेशन प्रक्रिया में बढ़ोतरी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं । उपायुक्त ने अपने भ्रमण के दौरान वैक्सीनेशन के लिए आमजनों से अपील की । उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है।
किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देकर टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका अवश्य लगाएं ताकि अपने परिवार को महामारी से सुरक्षित रख सके। वहीं इस मौके पर खेल पदाधिकारी गोड्डा राहुल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें