विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास


कहलगांव:- 
बालकृष्ण कुमार 
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 52. 91 लाख के लागत से 0.791 किलोमीटर तैलोधा गांव के ललन मिश्र के घर से आरडब्ल्यूडी मुख्य सड़क तक बनने वाले सड़क का शिलान्यास सोमवार को कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने फीता काटकर एवं नारियल फोड कर किया।

 शिलान्यास करने के बाद मध्य विद्यालय तैलोधा मध्य विद्यालय में पंचायत के साथ साथ आसपास के ग्रामीण के द्वारा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया।

 ग्रामीणों ने विधायक को अंग वस्त्र देकर एवं फुलमाला पहनाकर सम्मानित किया आयसमारोह का संचालन कोशल किशोर मिश्रा ने किया।

 विधायक पवन कुमार यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में कहलगांव विधानसभा लगातार क्षेत्र में कुछ ना कुछ योजनाएं रोड का हो या पुलिया बनाने का या बिजली का कार्य हो इनके द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास का कार्य कराया जा रहा है।

 इस सड़क का शिलान्यास किया गांव के लोगों में काफी खुशी की लहर है लोगों को गांव आने जाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी इस रोड को बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर है।

 इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार चौधरी, तैलोधा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह, रामाकांत मिश्रा, आश्वस्ति मिश्रा, पंकज मिश्रा, अजय सिंह, मुरली दुबे, राजीव रंजन मिश्रा, प्रीतम मिश्रा, पंकज कुमार झा, जनार्दन प्रसाद यादव के साथ आसपास के सैकड़ों ग्रामीण आदि सैकड़ों की संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें