हनवारा: महागामा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोरद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसी में गुरुवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महागामा अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, अंचल अधिकारी रंजन यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, महागामा पश्चिमी जिला परिषद नगमा आरा, खोरद पंचायत मुखिया सकीना खातून के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिस दौरान सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा 16 स्टाल लगाए गए थे।
इसमें पंचायत क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं का निराकरण व राशन ,पेंशन ,प्रधानमंत्री आवास,श्रम कार्ड ,एवं अंचल से संबंधित समस्याएं व पशुपालन एवं गव्य विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे।साथ ही सभी स्टालों पर संबंधित पदाधिकारी के द्वारा आवेदन लिया जा रहा था।
इस बीच लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने कहा कि सरकार की सारी योजनाओं का लाभ इस कार्यक्रम के तहत लोगों को मिलेगा। सरकार की योजनाओं का लाभ लोग अपने अपने समस्या हेतु आवेदन देना सुनिश्चित करें।सरकार की इस अजीब पहल के साथ शत प्रतिशत सरकार की लाभ लोगों को मिलेगा।
इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी ने वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास,ई श्रम कार्ड,जॉब कार्ड,राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास एवं गृह प्रवेश चाबी धोती साड़ी वैक्सीन के डबल डोज के लोगों को लोहा कराई वितरण अपने हाथों से किया।
इस मौके पर सुपरभाइजर कनकलता कुमारी के अगुआई में गोद भराई का भी कार्यक्रम किया गया। वहीं मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, मनीष कुमार, समाजसेवी मिनसार आलम,अब्दुल मन्नान,मकसूद आलम, सहायिका,सेविका सहित सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें