जंगली हाथी के चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ घायल,किया गया रेफर


गोडडा: सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के सुसनी पंचायत अंतर्गत ग्राम बनकठ्ठी ( जोगिमारना के बगल में) में जंगली हाथी ने 12:30 बजे रात में विचलन करते हुए बुधन किस्कु उम्र करीब 55, पिता प्रधान किस्कु ग्राम बनकठ्ठी को घायल किया। उसके माथे में गम्भीर चोट पहुंची है।

इस घटना की सूचना स्थानीय मुखिया द्वारा समुदस्यीक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी को दिया गया। ततपश्चात कृष्ण ने एम्बुलेंस से अस्पताल लाया जँहा डॉ0 संजीव कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर तत्काल घायल बुधन किस्कु को एम्बुलेंस से गोड्डा रेफर सुबह 7 बजे के करीब किया गया। जँहा उसका ईलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि बीते रात दुमका जिला के काठीकुंड से सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के सुसनी पंचायत के बेलपहाडी ग्राम में प्रवेश किया और 12:30 बजे रात्री में जोगिमारना के बगल गांव बनकठी में प्रवेश कर बुधन किस्कु का घर को छति पहुंचाते हुए बुधन किस्कु को घायल किया जिसका ईलाज सदर अस्पताल गोड्डा में चल रहा है।

वही वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार सुंदरपहाड़ी से मिली जानकारी अनुसार घायल के सर में गहरी चोट है जिसको ईलाज कराया जा रहस है तथा सोमवार के शाम में गोड्डा प्रखण्ड के लालपुर के लाड़गंजु जंगल पहाड़ के किनारे विचलन कर रहा है। जिसे गोड्डा एवं सुंदरपहाड़ी के बनकर्मी क्षेत्र से बाहर निकालने में ड्राइभ कर रहे है।

सैह ही बताया गया कि गोड्डा के पंचायत लालपुर के ग्राम झिलवाया से अंजोड़ा के समीप है एवं इसके नजदीक पंचायत शुण्डमार, निपनियां, मखनी, नूनबट्टा ओर थाना सुंदरपहाड़ी के पंचायत तिलाबाद, धमनी, चंदना में हाथी प्रवेश कर सकता है। जंगली हाथी के विचलन में ग्रामीण इकट्ठा होकर हाथी को परेशान किया जा रहा है।

जिससे हाथी द्वारा ग्रामीण को मारने या घायल करने की संभावना बनी रहती है। इस बाबत वन प्रमंडल गोड्डा द्वारा उक्त पंचायतों 144 द0 प्र0 स0 लागू किया गया है। हाथी द्वारा खतरे की आशंका को देखते हुए किया गया है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें