हनवारा/महागामा: सोमवार को महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के सामने करोड़ो की लागत से निर्मित होने वाले टाउनहॉल और नगर पंचायत कार्यालय का विधिवत भूमिपूजन महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने किया।
वही मौके पर एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी एवं एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इरफान काजी ने संयुक्त रूप से विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक दीपिका पांडे सिंह ने बताया कि बहुद्देशीय टाउन हॉल महागामा नगर के विकास में एक नई कड़ी जुड़ गई है।
उन्होंने बताया कि आने वाले अगले वर्षों में पूरे विधानसभा के विकास में उनका सर्वोच्च योगदान रहेगा तथा नया महागामा को और भी सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा कि महागामा जैसे पिछड़े विधानसभा में विकास करने का हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध रहूँगी।
मौके पर अनुमंडलाधिकारी जितेंद्र कुमार देव,एसडीपीओ शिवशंकर तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष इरफान,जहीर,फिरोज, उमेश झा, प्रवीण मिश्रा, मुन्ना राजा,कृष,रोहित, साजन सहित कोंग्रेस प्रखंड कमिटि के सभी इकाइयों के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें