हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह के निर्देश पर सड़क एवं नाला का साफ सफाई किया गया।
नाला साफ सफाई का कार्य कांग्रेस सोशल मिडिया मो. शाकिर आलम के देखरेख में किया जा रहा था। मालूम हो कि विगत कई महीनों से नाला में गंदा पानी जमा रहने के कारण सड़क पर गन्दा पानी बह रहा था।जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जिसको देखते हुए नाला का साफ सफाई किया गया है। बता दें कि महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह के द्वारा आस्था का पर्व छठ पूजा को देखते हुए विभिन्न छठ घाटों सहित सड़क एवं नाला का साफ सफाई कराया गया है।
ताकि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को छठ घाट स्थल पर आने जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो।साथ ही उन्होंने छठ घाटों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि छठ घाटों पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें