हनवारा: रविवार को झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के गोड्डा जिला इकाई की बैठक बालिका उच्च विद्यालय गोड्डा में दिन के 12 बजे आहूत की गई। बैठक में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना संख्या 2144 दिनाँक 02 जनवरी 2021 पर विस्तार से चर्चा की गई।
ज्ञातव्य हो कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की उक्त चिट्ठी में विद्यालय की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इस अधिसूचना में विद्यालय की अवधि को 9 बजे पूर्वाह्न से 04 बजे अपराह्न तक कर दिया गया है।
संघ के जिला सचिव आशुतोष पांडेय एवं जिला अध्यक्ष शम्स परवेज ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किया गया उक्त फरमान ना तो छात्र हित में है और ना ही शिक्षक हित में अतः संघ इस अधिसूचना का पुरजोर विरोध करता है।
संघ सरकार से उक्त फरमान को वापस लिए जाने का अनुरोध करती है।संघ के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अगर सरकार इस फरमान को वापस नहीं लेती है तो राज्य संघ के आह्वान पर राज्य भर के शिक्षक आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष बजरंग प्रसाद, ओम प्रकाश, अवध ठाकुर, मुन्ना सिंह, बालिका उच्च विद्यालय गोड्डा की प्राचार्या श्रीमती नूतन कुमारी एवं सभी प्रखंड के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें