छात्रों ने अंगिका भाषा को लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के विद्यार्थी ने अंगिका भाषा को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया विद्यार्थियों का कहना है कि सरकार द्वारा नया नियमावली छात्र विरोधी है।

 क्योंकि हमारा जिला झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाके में आते हैं और हमारे यहां के मुख्य भाषा अंगिका है और नया  नियमावली के अनुसार अंगिका भाषा को हटाने का निर्णय लिया है और और साथी ही जेटेट विद्यार्थियों के लिए झारखंड से मैट्रिक और इंटरमीडिएट अनिवार्य कर दिया है।

 ऐसे में छात्रों का कहना है की कुछ साल पहले हमारे यहां मैट्रिक और इंटर के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था इसी कारण से विद्यार्थी झारखंड से कोई मैट्रिक या तो इंटर किया है ऐसे में हम झारखंड के मूल निवासी रहते हुए भी झारखंड का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

 साथ इनका कहना था सरकार हमारे यहां के जो अंगिका भाषा को जोड़ें अगर सरकार हमारी बातों को नहीं सुनते हैं तो हम लोग सभी छात्र 25 नवंबर को अंचल महागामा में अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठेंगे तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमारी मांगों को पुरा नहीं किया जाएगा।

 प्रदर्शन में वरुण कुमार भगत, सोनू कुमार मंडल, रितेश कुमार सिंह, विवेक कुमार भगत ,अभिषेक भगत, दिलीप सिंह,संतोष कुमार सोनी, निधि कुमारी, विष्णु कुमार ठाकुर सरवन कुमार एवं दर्जनों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें