हनवारा: झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम अलग अलग पंचायत में चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में गुरुवार को महागामा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुशमहरा में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महागामा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी,अंचलाधिकारी रंजन यादव,जीप सदस्य नगमा आरा,मुखिया मुन्ना रविदास, महागामा प्रमुख यूनुस अली के द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिस शिविर के दौरान सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे।
इसमें पंचायत क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं का निराकरण व राशन,पेंशन,शिक्षा से संबंधित स्टॉल, प्रधानमंत्री आवास,श्रम कार्ड,स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल, बैंक से सम्बंधित स्टॉल, जेएसलपीएस संबंधित स्टॉल, एवं अंचल से संबंधित समस्याएं व पशुपालन एवं गव्य विभाग से संबंधित स्टॉल, सेविकाओं द्वारा पोषण से सम्बंधित स्टॉल लगाए गए थे।साथ ही सभी स्टालों पर संबंधित पदाधिकारी के द्वारा आवेदन लिया जा रहा था।
वहीं इसी दौरान कोविड 19 का टीकाकरण भी किया जा रहा था जिसके साथ साथ लोगों का ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर भी किया जा रहा था और मुफ्त दवाई भी दिया जा रहा था।
इस बीच लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी एवं जीप सदस्य नगमा आरा ने कहा कि सरकार की सारी योजनाओं का लाभ इस कार्यक्रम के तहत लोगों को शत प्रतिशत मिलेगा।
सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने अपने समस्या हेतु आवेदन देना सुनिश्चित करें।वहीं मौके पर पंचायत सचिव संजय पंडित,अब्दुल मन्नान,इमरान आलम, मुर्तजा आलम,सहित प्रखंड कर्मी एवं अंचल के कर्मी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें