टीकाकरण को बढ़ाने के लिए चलाया गया अनोखा अभियान,टिका लेने वाले को खिलाया गया रसगुल्ला

हनुवारा:  वैश्विक महामारी कोविभड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में परसा पंचायत के समाजसेवियों ,शिक्षाविदों एवं सघन अभियान में लगे कर्मियों के डोर टू डोर जन जागरण अभियान के तहत अलग अलग अंदाज में टीकाकरण के दर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

 ज्ञात हो कि परसा पंचायत को प्रखंड कार्यालय के चूक के कारण रेड जोन में रखा गया है जबकि परसा पंचायत में टीकाकरण जागरूकता अभियान के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा रहा है।
  जागरूकता अभियान को तीव्र गति देने में संकुल स्तरीय नोडल पदाधिकारी सह समाजसेवी मोहम्मद सुलैमान जहांगीर आजाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।टीकाकरण को अधिकाधिक बढ़ाने के लिए आज परसा पंचायत में टीका लेने वालों के बीच टीका लेने के उपरांत मोहम्मद सुलेमान जहांगीर आजाद की ओर से रसगुल्ला खिलाया गया। 

इससे  लोगों में काफी उत्साह देखा गया और आवश्यक कार्य को पूरा करने के बाद ग्रामीण टीकाकरण  केंद्र की ओर दौड़ पड़े। 

आज परसा पंचायत के परसा गांव के विभिन्न केंद्रों में 88 लोगों को टीका लगवाया गया। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक नवंबर माह में लगभग डेढ़ हजार ग्रामीणों को टीका कृत किया जा चुका है। पूर्व में भी 14 मार्च 2021 से टीकाकरण का कार्य चल रहा है। 

ज्ञात हो कि पूरे प्रखंड में 1 दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने का रिकॉर्ड परसा पंचायत के नाम है। फिर भी प्रखंड स्तरीय कर्मियों के चूक के कारण परसा को रेड जोन में रखा गया है। जबकि वास्तविक रूप से परसा येलो जॉन से भी आगे ग्रीन जोन में है।

 प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक परसा पंचायत में वास्तविक लक्ष्य 1 नवंबर 2021 के मतदाता सूची के अनुसार 5321 है जबकि सरकारी नौकरी /अर्ध सरकारी नौकरी एवं रोजगार की तलाश में पंचायत से बाहर कम से कम 20% लोग पूर्व से ही पूर्णरूपेण टीकाकृत है।

 डोर टू डोर सर्वेक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत में 80% से अधिक लोग वैक्सीन ले चुके हैं टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के शिक्षक ,डीलर सेविका ,साहिका, पोषण सखी ,तेजस्विनी क्लब के सदस्य जेएसपीएल जल सहिया का अहम भूमिका रहा है।

आज के टीकाकरण का शुभारंभ मोहम्मद सुलेमान जहांगीर आजाद मध्य विद्यालय परसा बालक के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अरशद हुसैन समाजसेवी प्रमोद साह  के द्वारा किया गया इस अभियान का शुभारंभ मध्य विद्यालय परसा बालक के प्रांगण से किया गया।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें