जांच करने गए एo एसo आईo को बिच सड़क पर डंडे से मारकर गम्भीर रूप से किया घायल

बसंतराय  : बसंतराय थाना से महज दो सौ मीटर दूरी पर अम्बेडकर चौक के समीप शनिवार को बसंतराय थाना के ए एस आई बीरंची साह को थाना क्षेत्र के चेंग्य गांव निवासी प्रदीप पासवान पिता गरीब पासवान ने एकाएक लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया। जब एएसआई गम्भीर रूप से घायल हो गया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। 

घटना करीब शाम चार बजे  की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना थाना को दिया। सुचना पाते ही एस आई अमर बागे घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे। घायल ए एस आई को उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और अनफनान में छापेमारी अभियान चला कर आरोपी प्रदीप पासवान को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

घटना के संबंध में घायल ए एस आई बिरंची साह ने बताया कि प्रदीप पासवान ने चौकीदारी पद के लिए आवेदन दिया था। जिसका जांच करने के लिए हम को दिया गया था। लगातार हमारे उपर दबाव बनाया जा रहा था साथ ही जांच को प्रभावित भी कर रहा था। उसी का खुंदक निकालने के लिए प्रदीप पासवान ने हमारे उपर जानलेवा हमला किया है।

आगे उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की गई है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि से आता है और पूर्व में कई घटना को अंजाम भी दे चुका है। वही पूरे मामले पर बसंतराय 

थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कांड संख्या 114/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें