हनवारा:महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा क्षेत्र के रामकोल, ग्राम पंचायत हसनकरहरिया, में सौ केवीए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह एवं जिप सदस्य नगमा आरा नेे सामुहिक रूप से किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहती हूं। यहां कई दिनों से बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान थे। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए तत्काल सौ केवीए के ट्रांसफार्मर की अनुशंसा किया।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अधिकतर किसान रहते हैं और ट्रांसफार्मर जल जाने से किसानों को सिंचाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा साथ ही ग्रामीणों को अब किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्रों में दर्जनों गाँव में ट्रांसफार्मर अबतक लगा चुके हैं और जहाँ भी मेरी जैसी जरूरत पड़ेगी हम जनता की सेवा में तत्पर रहूंगी।
इस दौरान मुखिया इकराम आलम, महागामा उत्तरी के पूर्व जिला परिषद याहया सिद्दीकी, अब्दुल मन्नान ,फ़िरोज़ अख्तर,नौशेरवां आदिल, कांग्रेस प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें