हनवारा: महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा विधानसभा क्षेत्र में कई छठ का घाटों निरीक्षण किया।
इस दौरान महागामा के लक्ष्मण बांध,बसुआ पोखर,दुर्गा मंदिर पोखर एवं हनवारा के गेरुआ नदी,खुर्द डुमरिया,बिश्वासखानी काली मंदिर, कोयला काली मंदिर, हसनकरहरिया आदि छठ घाटों पर पहुंच कर साफ सफाई आदि व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिये।
जिस दौरान महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव एवं पंचायत प्रभारी के साथ जगह जगह छठ घाट का दौरा किया गया।
वहीं विधायक दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर कई छठ घाटों तालाब,नदी आदि जगहों का साफ सफाई किया जा रहा है। बता दें कि चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने खुद छठ घाट पर पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया और व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विश्वासखानी एवं कोयला काली मंदिर में माँ काली की पूजा अर्चना की और अपने राज्य के लिए सुख समृद्धि की कामना की जिसके बाद जनता की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
वहीं मौके पर विधायक के साथ याहया सिद्क्की,फिरोज अख्तर,नौशेरवान आदिल,प्रवीण मिश्रा, जीप सदस्य बीबी नगमा आरा,असलम परवेज,अजमेर उर्फ मूसा,मन्नान,बिपिन बिहारी सिंह, प्रवीण मिश्रा, उमेश झा, पवन यादव, विकाश सिंह,ज्ञानेश प्रसाद सिंह,शोएब,आफताब,शाहजहां,साकिब,शाकिर आलम, आदि साथ साथ चल रहे थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें