हनवारा: हनवारा थाना क्षेत्र के रामकोल गांव के घेरण्डी पुल के समीप से स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के साथ दुर्व्यवहार एवं अपहरण कर मोटरसाइकिल से अन्य जगह ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।
हनवारा थाना पुलिस ने घटना के आरोपित महागामा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव निवासी मु इब्राहीम के 19 वर्षीय पुत्र मु गुलजार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हनवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा +2 हाई स्कूल हनवारा पढ़ाई करने जा रही थी।
छात्रा दशम वर्ग में अध्ययनरत है। इसी क्रम में रामकोल गांव के समीप घेरंडी पुल के समीप जैसे ही पहुंची तो घात लगाए कस्बा गांव के मु गुलजार नामक युवक ने ज़बरदस्ती कर बाइक पर चढ़ा लिया और किसी अन्य जगह ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।
इसी क्रम में नाबालिग छात्रा को मौका मिलते ही वो वहां से भागने में सफल रही। तब जाकर नाबालिग ने घर मे आकर सारी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई और न्याय की गुहार लगाने हनवारा थाना पहुंची।
स्थानीय थाना में पीड़िता के आवेदन पर कांड संख्या 61/22 धारा 366 ए, 354 (ख), 506 भा.द.वि एवं 8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। हनवारा थाना प्रभारी राजेन्द्र महतो ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें