सरकारी चावल एवं गेंहू लोडेड तीन ओवरलोड ट्रैक्टर वाहन जब्त



हनवारा : रविवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सरकारी चावल व गेहूं की हेराफेरी व अवैध परिवहन की आशंका में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने हनवारा क्षेत्र के हसनकरहरिया से सरकारी चावल एवं गेंहू लोडेड तीन ओवरलोड ट्रैक्टर वाहन जब्त किया गया। तीनों ट्रैक्टर  की संख्या JH18F5470, JH17H8156 एवं JH17D4398 है।  


चावल व गेहूं राशन का है या नहीं है इसको लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार एवं एजीएम आलोक कुमार जांच के लिए पहुंचे है। और सभी सरकारी चावल धर्मकांटा पर तौला गया। बताया जाता है कि यह चावल एफसीआई गोदाम महागामा से जनवितरण प्रणाली दुकानदार के लिए जाना था। लेकिन यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है कि यह चावल कहाँ जा रहा था। चावल से सम्बंधित कागजात सही है या नही यह तो जांच के उपरांत ही पता चल सकता है। 


हालांकि खबर लिखे जाने तक जांच के बाद खाद्यान्न एवं कागजात सही होने की बात कही जा रही थी, लेकिन किसी भी तरह का आधिकारिक रूप से बयान नही आया है। हालांकि उक्त तीनों ट्रैक्टर पर लदे चावल एवं गेंहू को जनवितरण प्रणाली दुकानदार के यहाँ अनलोड कर दिया गया है।जिसके बाद तीनों ट्रैक्टर को हनवारा थाना में जब्त कर रखा गया है। हालांकि ऐसा मामला सामने आने के बाद लोगों द्वारा तरह तरह का कयास लगाया जा रहा है।  


वहीं हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी के आदेशानुसार हसनकरहरिया गांव के समीप एफसीआई चावल एवं गेहूं लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। सम्बंधित अधिकारी इसकी जांच पड़ताल में जुटे हुए है। आला अधिकारियों के आदेश पर आगे की कारवाई की जाएगी।


- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।


 

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें