हनवारा: हनवारा थाना क्षेत्र के कोयला एवं विश्वाशखनी में काली पूजा की धूम है। श्रद्धालु मंदिर पंहुचकर अपना अपना मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। हनवारा क्षेत्र में दो स्थानों पर मां काली की प्रतिमा को बैठाया गया है।
एक कोयला गांव स्थित काली मंदिर औऱ दूसरा विश्वाशखनी गांव स्थित काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित किया गया है।वहीं कोयला काली मंदिर में गुरुवार की मध्य रात्रि में पंडित निर्मल झा ने विधि विधान से पूजन सम्पन्न कराया।
पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। काली पूजा को ले लोगो में उत्साह चरम पर है। लोगों का मानना है कि कोयला गांव में माँ काली की प्रतिमा कई वर्षों से स्थापित किया जा रहा है।
यहां भक्तों का हर मनोकामना पूर्ण होती हैं। मां काली पूजा सम्पन्न कराने में पूजा समिति के सदस्य प्रकाश यादव,संजय संगम, राकेश बिहारी,योगेंद्र यादव,विनय कुमार यादव, आदि लगे हुए है।माँ काली प्रतिमा का विसर्जन रविवार को होगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें