हनवारा: हनवारा थाना क्षेत्र के कोयला गांव में एक 19 वर्षीय इंटर छात्रा का अपने घर के रसोईघर में फंदे से झूलता हुआ संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है। घटना शनिवार की अहले सुबह की है। शव का पहचान चक्रधर ठाकुर कोयला गांव निवासी के सबसे छोटी पुत्री नेहा कुमारी 19 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि रात में मेरी पुत्री खाना खिला कर सोई थी, हम लोग अपने अपने रुम में सोए थे सुबह जब सोकर उठे सोच के लिए बाथरूम जा रहे थे , तो इसी बीच की कीचन रूम की और देखें कि मेरी बेटी गले में फंदा लगाकर किचन रूम में झूल रही है, जिसे आनन-फानन में उतारा गया, तब तक उनकी मौत हो गई थी।
आखिर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यू की इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इधर घटना की सूचना मिलने पर हनवारा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है।
इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर हनवारा थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार महतो ने बताया कि कोयला गांव में किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है, हनवारा पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें