हनवारा: महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी कर रहे थे। प्रेसवार्ता के दरम्यान शिव शंकर तिवारी ने बताया कि कुछ दिनो पूर्व ग्राम गढी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में अज्ञात 6 से 7 अपराधकर्मी के द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की गई थी।
जिसके दौरान उक्त दुकान से 1,37000 रुपये, मोबाईल एवं सीसीटीवी सेट लूट कर ले गया था। जिसके संबंध में हनवारा थाना काण्ड संख्या 65/2021दिनांक15/12/2021धारा 395 भा० द० वि० विरुद्ध 6-7 अज्ञात अपराधियों को अंकित किया गया। इस घटना के उद्भेदन करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम की गठन की गई।
उक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी कर अपराधकर्मी बिपिन कुमार,उम्र 26 वर्ष, पिता महेंद्र प्रसाद सिंह,धर्मेंद्र कुमार,उम्र 21वर्ष, पिता सदानंद सिंह,सचिन कुमार,उम्र 19 वर्ष, पिता मिथिलेश सिंह,अंकित कुमार,उम्र 20 वर्ष, पिता अमर सिंह चारो अपराधी ग्राम पकरा,थाना नवगछिया, जिला भागलपुर(बिहार)के रहने वाले है।
इन चारों अपराधी के विरुद्ध नवगछिया थाना में कांड संख्या 151/2021दिनांक 15/04/2021 धारा 302/34 भा० द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। इन लोगो के पास से एक डाला टेम्पो जिसको लेकर अपराधकर्मी लूटपाट करने आये थे उसे बरामद किया गया है।
गठित टीम में पु०नि० महागामा प्रभाग बाबू राम भगत,पु० अ० नि० उमेश कुमार मोदी महागामा थाना प्रभारी,पु० अ० नि० दीपक कुमार सिन्हा हनवारा थाना प्रभारी,पु० अ० नि० राजू लाल स्वासी बलबड्डा थाना प्रभारी,पु० अ० नि० मुकेश कुमार उपाध्याय,पु० अ० नि० राजेन्द्र कुमार महतो,स० अ० नि० विजय कुमार राम शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें