तीन सदस्यीय टीम के साथ टीम मैनेजर के साथ मिल्लत कॉलेज परसा की टीम दुमका रवाना हुई थी। मिल्लत कॉलेज परसा के प्राचार्य डॉ तुषारकान्त ने दोनों पहलवान को बधाई देते हुए बताया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित अन्तर्विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में पहला मैच 57 किलोग्राम भार वर्ग का हुआ जिसमें मिल्लत कॉलेज परसा बनाम देवघर कॉलेज देवघर के बीच खेला गया।
जिसमें मिल्लत कॉलेज परसा के सेम-1 के विद्यार्थी छोटेलाल यादव ने आठ अंक अर्जित कर विपक्षी टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और खिताब अपने नाम किया। साथ ही दूसरे मैच 74 केजी भार वर्ग में एसपी कॉलेज दुमका बनाम मिल्लत कॉलेज परसा के बीच खेला गया।
जिसमें मिल्लत कॉलेज परसा के सेम 4 के छात्र रितेश कुमार साह ने एसपी कॉलेज दुमका के पहलवान को चित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के छात्रों ने सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है। एक साथ एक ही खेल में दो खिताब दिलाकर कॉलेज का नाम रोशन कर दिया है।
मिल्लत कॉलेज परसा सुदूरवर्ती इलाके में स्थापित है। लेकिन यहां के खिलाड़ियों ने कभी हमलोगों को किसी भी खेल में निराश नही किया है। पूरा कॉलेज प्रशासन काफी खुश है। सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और ऊंची मकाम पर जाने का आशीर्वाद देता हूँ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें