शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में लघु नाटिका के माध्यम से अभिभावकों को दिया गया अनूठा संदेश



महागामा : बुधवार को प्रखंड के एकमात्र बालिका विद्यालय बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,महागामा में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ( PTM ) आयोजित हुआ। विद्यालय के S.M.C की सचिव सह प्रचार्या डा•मधुलिका मेहता एवं अध्यक्ष फन्टुस शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं छात्रा शबा ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया गया।


छात्राओं के द्वारा एक से एक प्रस्तुति यथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर बहुत ही शानदार गीत ,"कोरोना के बाद पुनः स्कूल " लधु नाटिका प्रस्तुत किया गया।मधुलिका मैम एवं शिक्षिकाओ के द्वारा अनपढ़ लड़की के दर्द को गीत में पिरोकर बहुत ही मार्मिक प्रस्तुति की गयी। जिसे सुनकर कई महिला अभिभावकों के आँखों से आँशु निकल गये।


विद्यालय के शिक्षक गंगेश गुजन,हिदायत अली,आलोक जी एवं मु• कासिम द्वारा  गीत के माध्यम से दहेज ना लेने ना देने का एवं कम उम्र में बच्चियों की शादी ना करने का आग्रह बहुत ही भाया।


कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने हेतु अभिभावकों के लिए एक गेम का भी आयोजन हुआ।जिसमें विजेता के लिये पुरस्कार भी था जिसे एक अभिभावक अनवर ने अपने सूझबूझ एवं फूर्ती से गेम में अन्त तक बने रहकर हासिल किया।


संगोष्टी में अभिभावकों ने भी अपने अपने विचार प्रदान किये एवं अपनी बच्चियों को नियमित विद्यालय भेजने का वचन दिया।

डा• मेहता ने कहा कि बच्चों को शिक्षा  से वंचित किया जाना एक अपराध है। मानवाधिकार के खिलाफ है ।आप बच्चियों को विद्यालय जरुर भेजे।शिक्षा से ही उनमें आत्म विश्वास बढेगा और वो सबल होगी।



कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गंगेश गुजन,हिदायत अली,कासिम अली,आलोक जी रोजलीली ,गुलाबी ,प्रज्ञा मैम के साथ सैकड़ों बच्चियाँ एवं उनके अभिभावक तथा समाज के गणमान्य व्यक्ति निर्मल केशरी,पारसनाथ सर, पुष्पा देवी वगैरह मौजूद थे।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें