दुर्घटना में बाल बाल बची अनम को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सौंपा एक लाख का चेक



हनवारा: बीते 12 अगस्त को उत्तप्रदेश के बस्ती में सड़क हादसे में बाल बाल बची मु अब्दुल की एकलौती पुत्री अनम खातून को बुधवार को झारखंड विधानसभा में सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये का चेक सौंपा। बुधवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विधानसभा में अपने कार्यालय में अनम को एक लाख का चेक दिया है। 

अनम का पूरा बीते 12 अगस्त को उत्तरप्रदेश के  लखनऊ से अपने घर गोड्डा के सिरसी आने के क्रम में उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में सड़क दुर्घटना में पिता अब्दुल समेत उनकी मां एवं तीन बहन कुल मिलाकर पांच लोगों की जान चली गई थी। उसी गाड़ी अनम भी सवार थी। लेकिन अनम दुर्घटना में बाल बाल बच गई थी।

 जिसको लेकर पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के पहल एवं अथक प्रयास से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को घटना के बारे में अवगत करा कर दुर्घटना में बची अनम खातून को आर्थिक रूप से सहयोग एवं आगे की पढ़ाई लिखाई के लिए खर्च देने की मांग पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री से किया था। 

जिसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम हेमन्त सोरेन ने अनम को एक लाख रुपया का चेक सौंपा। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। 

मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 अगस्त को उत्तरप्रदेश के के लखनऊ से गोड्डा जिले के सिरसी गांव आने में रास्ते मे ही उत्तरप्रदेश के बस्ती में सड़क दुर्घटना में अनम के पिता एवं मां समेत तीन बहनों की जान चली गईं थी। उसी गाड़ी पर अनम भी सवार थी लेकिन अनम दुर्घटना में बाल बाल बच गई थी। एक साथ अपने ही परिवार के पांच लोगो की मौत से अनम काफी हताश हो गई थी। 

स्थानीय समाजसेवी अरशद वहाब एवं आसिफ इकबाल के अथक प्रयास से पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव से अनम को मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया। विधायक प्रदीप यादव ने इस मामले को बेहद महत्वपूर्ण समझकर प्रयासरत रहे और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से लगातार वार्ता करते रहे। 

सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार को अनम को रांची बुलाया गया और उन्हें झारखंड विधानसभा में अवस्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सूबे के सीएम हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री ने अनम को भरोसा दिलाया कि हरसम्भव तुम्हारे लिए सरकार चिंतित है। हिम्मत नही हारना है तुम्हारे भविष्य के लिए सरकार द्वारा हर पहल करने के लिए तैयार है।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें