गोड्डा : बीते शनिवार को वृद्ध का गला रेत कर हत्या कर देने वाला घटना का खुलासा एसपी वाई एस रमेश ने किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एसपी वाई एस रमेश ने पत्रकारों को बताया है कि हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के 70 चुन्नी यादव का गला रेत कर हत्या किया गया था।
पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। कलयुगी बेटा ही बाप का हत्यारा निकला है। जिसे पुलिस ने धारदार हथियार समेत उसके कलयुगी बेटे सुबोध यादव (52) को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो कि हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में चुन्नी यादव (70) को उनके अपने ही बड़े पुत्र सुबोध यादव ने धारदार हथियार गड़ासा से रेतकर सिर को धड़ से अलग कर दिया था।
घटना को अंजाम देने का मुख्य कारण यही है कि चुन्नी यादव के बड़े पुत्र सुबोध यादव सम्पत्ति के बंटवारे से नाखुश थे। सुबोध यादव दो भाई था। इसके अलावे इनसे छोटे भाई भैरो यादव एवं चार बहन है। सम्पत्ति बंटवारे के बाद सुबोध यादव नाखुश थे। इनका कहना था कि बहन को सम्पत्ति के बंटवारे में हिस्सा नही मिलना चाहिए। इसी से नाखुश होकर उन्होंने अपने सगे पिता का ही कत्ल कर डाला।
बताते चलें कि महागामा एसडीपीओ एस एस तिवारी की अगुवाई में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा घटना के बारे में छानबीन कर रहे थे। घटनास्थल पर मिले सुराग से दोनों भाई से पूछताछ की गई। जिसमें की बड़ा बेटा ने बिना दबाव के ही जुर्म को कबूल कर लिया। इसके साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें