फाइल फोटो
●ठिठुरते ठंड में अधिकांश गरीब,असहाय लोगों को नहीं मिल सका है कम्बल का लाभ
●ना ही हो सका है चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था
हनवारा: ठिठुरते ठंड में महागामा प्रखण्ड के अधिकांश पंचायत गढ़ी,विश्वासखानी,कोयला,परसा, रामकोल आदि में कई गरीब एवं असहाय महसूस कर रहे लोगों को कम्बल का लाभ नहीं मिल पाया है।
जिस कारण झोपड़ी में रह रहे इनलोगों को इस कनकनाती ठंड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है।गरीब एवं असहाय ठंड से ठिठुर रहे हैं। उन्हे देखने एवं शत प्रतिशत सरकारी लाभ दिलाने की पहल जनप्रतिनिधि या अधिकारियों तक ने नहीं किया है।
हालांकि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुछ लोगों को कंबल का लाभ मिला था लेकिन कई गरीब परिवार के लोग इनका लाभ नहीं ले सके थे। जिसके बाद पंचायत स्तर से भी गरीब,असहाय लोगों को कंबल वितरण करना था लेकिन कंबल वितरण में कई गरीब एवं असहाय महसूस कर रहे लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।
जिस कारण सरकार की ओर से मिलने वाला कंबल भी उन्हें नहीं मिला हैं। पंचायत के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग कहते हैं कि गरीब और जरूरत मंद लोगों को कम्बल मिलना चाहिए लेकिन इसका लाभ कई सुखी सम्पन्न रूप से जीवन व्यतीत करने वाले लोगों ने भी लिया है।
कही जाय तो गरीब असहाय झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए सरकार कंबल व्यवस्था कराती हैं कि कड़ाके की ठण्ड से बच सके। लेकिन कम्बल का लाभ ऐसे लोगों ना मिलकर अधिकांश सुखी संपन्न परिवार को मिल जाता हैं।
जिसके साथ साथ जरूरत मंद स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया है।जिस कारण चौक चौराहे से आने जाने वाले मुसाफिरों एवं वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही हैं।बुद्धिजीवी लोगों ने गोड्डा उपायुक्त भोर सिंह यादव से शीघ्र जरुरतमंद लोगों को कम्बल उपलब्ध कराने एवं चौक चौराहे सहित अन्य जगहों पर अलाव व्यवस्था कराने की मांग की है ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें