विधायक प्रदीप यादव के प्रयास से 45 करोड़ की लागत से बनेगी, कोरघा मोड़ से चंपागढ़ होते हुए सरैयाहाट तक लगभग 14KM की सड़क



  • इस सड़क को लेकर काफी दिनों से प्रयासरत थे विधायक प्रदीप


गोड्डा : कोरघा मोड़ से चम्पागड़ होते हुए सरैयाहाट तक सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। पोड़ैयाहाट विधायक के अथक प्रयास से बुधवार को कैबिनेट में उक्त सड़क की स्वीकृति मिल गयी है। आपको बता दे कि यह सड़क लगभग 5 पंचायत  (कोरधा, कर्णपुरा, सलीजोरा बंदरी, रक्सा, चक्रापत्थर ) को मुख्य सड़क से जोड़ेगी।


वही उक्त सड़क की स्वीकृति होने के बाद विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि काफी दिनों से मैं इस सड़क के निर्माण को लेकर प्रयासरत था, जिसे कल कैबिनेट में स्वीकृत मिल गई है। इसके लिए उन्होंने  मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन, पूरी कैबिनेट सहित पूरी गठबंधन की सरकार का बहुत बहुत आभार व शुक्रिया कहा जिन्होंने इसकी महत्ता को समझते हुए इसकी स्वीकृति प्रदान की। 


इस सड़क के निर्माण से लगभग 5 पंचायत के हजारों ग्रामीण लाभांवित होंगे। इस खबर से स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी का इजहार जाहिर किया है साथ ही अपने विधायक का आभार भी जताया है।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें