हनवारा: मंगलवार देर रात हनवारा थाना क्षेत्र के इमली बांध हनवारा(ऑटो स्टैंड) के समीप स्थित एक फिनो बैंक सीएसपी की दुकान के पीछे दीवाल में सेंधमारी कर चोरों ने लेपटॉप,मोबाइल सहित हजारों रुपये की चोरी कर ली गई हैं। चोर दुकान की पीछे से दीवाल में छेदकर दुकान में दाखिल हुए और करीब 10-15 हजार की नकदी व लेपटॉप, मोबाइल सहित जरुरी सामान लेकर फरार हो गए।
चोरी का तब पता चला जब दुकानदार को सुबह पास के पड़ोसी ने चोरी की घटनाओं की जानकारी दी।जिसके बाद दुकानदार दुकान पर पहुँच उसने दुकान का शटर खोला,तो देखकर दंग रह गए दुकान में देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था,लेपटॉप,मोबाइल और काउंटर में पड़े पैसे व जरुरी सामान गायब थे।सूचना मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुकानदार से मामले की जानकारी ली।
जानकारी देते हुए दुकानदार असफाक आलम ने बताया कि हम रोजाना की तरह रात आठ बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। और आज जब सुबह जब पास के पड़ोसी के द्वारा जानकारी देने के बाद दुकान खोले तो देखा कि दुकान का सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। लेपटॉप,मोबाइल सहित अन्य सामान गायब था। दुकान के पीछे दीवार में छेद और इट टूटी हुई थी।
जिसे देखकर मेरा होश उड़ गया। अशफाक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है। साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में लिखित आवेदन दे दिया गया है। हनवारा पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें