हनवारा: बुधवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम एवं महागामा पुलिस ने अबैध देशी शराब कारोबारियों के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही की है। महागामा पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से महागामा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में छापेमारी किया।
अबैध शराब के खिलाफ छापेमारी महागामा थाना प्रभारी उमेश कुमार मोदी एवं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मनोज पांडे के नेतृत्व में किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ हीं पुलिस ने भारी मात्रा में 1 क्विंटल जावा महुआ सहित 40 लीटर देशी शराब नष्ट किया हैं।
पुलिस एवं उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से देशी शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया है।इस संबंध में महागामा थाना प्रभारी उमेश कुमार मोदी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग एवं महागामा पुलिस ने महागामा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में छापेमारी किया गया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक क्विंटल जावा महुआ एवं देशी शराब सहित भट्ठी को नष्ट किया गया है। साथ ही शराब बनाने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दिग्घी गांव में चोरी छिपे शराब बनाने का कारोबार शराब कारोबारी कर रहे थे।
जिसके बाद अबैध देशी शराब कारोबारी के खिलाफ कार्यवाही की गई है। वही इसी दौरान दिग्घी गांव से उत्पाद विभाग के टीम ने विक्री करने वाले कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।छापेमारी दल में उत्पाद विभाग की टीम एवं महागामा पुलिस बल शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें