हनवारा : मशहूर पत्रकार मोहम्मद इमरान उर्फ बबलू के प्रथम पुण्यतिथि पर इमरान मेमोरियल फाउंडेशन(महागामा) के तत्वावधान में" एक शाम इमरान के नाम" आँनलाइन मुशायरा का आयोजन रात्रि 9:00 बजे से किया गया ।इमरान मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सुलेमान जहांगीर आजाद ने बताया की कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए अल हिरा पब्लिक स्कूल में आयोजित मुशायरा को रात्रि के 9:00 बजे से ऑनलाइन मुशायरे में बदल दिया गया था।
मुशायरे का संचालन गोड्डा के नौजवान शायर एवं झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री मोहम्मद मुजाहिदुल इस्लाम के द्वारा किया गया ।मुशायरे में लखनऊ से सरफराज नदवी रांची से महागामा एवं गोड्डा के पूर्व एसडीपीओ कामेश्वर कुमार "कामेश" उर्फ के के सिंह, सुप्रसिद्ध शायर इंजीनियर सुशील साहिल एवं महागामा से कलीमुल्लाह" परवाना" राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शायर शंकर कैमूरी, युवा शायर डॉक्टर राधेश्याम चौधरी, सुलेमान जहांगीर आजाद ने भाग लिया ।
मुशायरे की शुरुआत महागामा के पूर्व एसडीपीओ केके सिंह ने इस शेर के साथ किया कि मैं तो हंसता रहा और हंसाता रहा।। दर्द अपना सभी से छुपाता रहा।। जाम ए गम जो मिला उसको खुद ही पी लिया।। हर खुशी दोस्तों में लूटाता रहा ।वहीं सुशील साहिल ने मोहम्मद इमरान पत्रकार को इस अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित किया कि "खामुशी एक निशानी छोड़कर, चल दिए व रुत सुहानी छोड़कर।।
जिंदगी कुछ भी नहीं साहिल तेरी ,एक अनसुलझी कहानी छोड़कर। कलीमुल्लाह परवाना ने इस अंदाज में मुशायरे के सफर का आगाज किया कि "बहुत याद आओगे इमरान तुम। सबको बरसों रुलाओगे तुम। सूना सूना सा है मंजर आपके जाने के बाद। हो गया गुलशन यह बंजर आपके जाने के बाद। इमरान का तो इस इलाके में अलग पहचान था। चुभ गया है गम का खंजर ,आपके जाने के बाद। खूबसूरत कलमकार इमरान था ।।मुल्क व मिल्लत पे हर लम्हा कुर्बान था।
काम आते थे सबके मुसीबत में वह इमरान था। नेक दिल शेर ए दिल वह इंसान था। अंतिम शायर के रुप में लखनऊ से सरफराज नदवी ने अनोखे अंदाज में इमरान पत्रकार पर कलाम पेश किया ।मोहम्मद सुलेमान जहांगीर आजाद ने कहा कि इमरान मेमोरियल फाउंडेशन के हवाले से पत्रकार मोहम्मद इमरान को और उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। आगामी दिनों में गरीबों और बेसहारों के बीच इस फाउंडेशन के द्वारा जनकल्याणकारी कार्य किया जाता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें