हनवारा: हनवारा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती छोर स्थित काला डुमरिया चेकनाका पर शनिवार को आने जाने वाले राहगीरों का कोविड-19 की जांच की गई। चेकनाका से बिहार- झारखंड से आने जाने वाले राहगीरों का जांच की गई।
हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया की हनवारा थाना क्षेत्र के काला डुमरिया चेकनाका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आने जाने वाले तमाम राहगीरों का कोविड19 का जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस द्वारा हरएक चेकनाका पर मास्क चेकिंग अभियान के साथ बाहर से आने जाने वाले लोगों पर नजर रखा जा रहा है। वहीं हनवारा थाना के ग्रामीण पुलिस छबिल पासवान द्वारा आने जाने वाले लोगों को रोककर कोविड-19 का जांच में सहयोग कर रहे थे ।
जिस दौरान कुल आरटी पीसीआर से 190 एवं एंटीजन से 190 लोगों की जांच की गई और साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए फेस मास्क एवं साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की लोगों को हिदायत दी गई। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी अनिल पणजीयारा, उमेश यादव,सैया साथी एवं हनवारा थाना के ग्रामीण पुलिस छबील पासवान ड्यूटी पर मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें