हनवारा: महागामा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर के पास मंगलवार रात छर्री लदा ओवरलोड दो ट्रक का गुल्ला टूट जाने से लगभग10 घंटे तक जाम लगा रहा। इससे ट्रक चालकों से लेकर राहगीर खासे परेशान रहे। बड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को जाम खुला तब जाकर लोगों को राहत मिली।ज्ञात हो कि महागामा-नयानगर गड्ढे वाली सड़क में महागामा के रास्ते से बिहार की तरफ जा रही ओवर लोड छर्री लदे ट्रक का गुल्ला फिरोजपुर के पास गड्ढे में जाने के दौरान गड्ढे में फंसकर अचानक टूट गया। गुल्ला टूटने से ट्रक बीच सड़क पर ही खड़ा हो गया। इसके बाद महागामा से हनवारा के रास्ते भागलपुर जाने वाली मार्ग पर वाहनों की दोनों ओर कतार लग गई।
जाम बढ़ता देख महागामा थाना पुलिस की पहल से बुधवार दोपहर तक आवागमन चालू हो सका। जाम में फंसे वाहनों के स्टाफ की तुलना में सड़कों के किनारे आस-पास खाने पीने की उचित व्यवस्था नहीं रहने से वाहन चालक परेशान दिखे।स्थानीय लोगों का कहना है कि महागामा-नयानगर मुख्य मार्ग की स्थिति काफी जर्जर हो गई हैं।इस मुख्य मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे भी उभर आई हैं।
जिस कारण आए दिन इस मुख्य मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी हुई रहती हैं।साथ ही इस मुख्य मार्ग से ओवर लोडिंग वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी रहता है।लेकिन आजतक किसी किसी भी अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों ने सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे भरने का न काम किया है ना ही ओवर लोड बड़े चार पहिए वाहनों पर रोक लगा सकी है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें