गोड्डा:महागामा अंचल के हनवारा गांव में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया। बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे 38 घरों को तोड़ दिया गया।साथ ही अतिक्रमण हटाने में खर्च हुई राशि अतिक्रमणकारियों से वसूली किया गया। अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी रंजन यादव ने किया।
इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दानिश आलम पुलिस निरीक्षक महागामा बाबू राम भगत, हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा,बसंतराय थाना प्रभारी रौशन कुमार, सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों की विरोध का भी सामना करना पड़ा।मालूम हो कि हनवारा पूर्वी चौक के दाग संख्या 1246 में रह रहे 38 लोगों के अतिक्रमण जमीन खाली कराने को लेकर प्रशासन का बुलडोजर चला।
हालांकि एक अतिक्रमणकारी व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी पर आरोप लगाया गया है कि उनके साथ मारपीट की गई है साथ ही 1 हजार रुपये लिया गया है।लेकिन इस बारे में मौजूद अंचलाधिकारी ने कहा कि मेरे मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। अतिक्रमण जमीन हटाने में लोगों से एक हजार रुपये वसूली की गई साथ ही इस दौरान किसी तरह बात नहीं हुई हैं।
बता दें कि बीते दिनों झारखंड सरकार की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर बीते दिनों अंचल कार्यालय से सभी को नोटिस भेजी गयी थी।अंचल कार्यालय द्वारा 10 दिसम्बर तक भूमि खाली करने का निर्देश भी दिया था जिसके बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण भूमि को खाली नहीं किया था।
जिसको लेकर अंचलाधिकारी के निर्देश प्रशासन के द्वारा माइकिंग कर भूमि खाली करने का निर्देश दिया था।माइकिंग के जरिये लोगों से अपील करते हुए कहा था कि जमीन खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता हैं।यदि 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण भूमि को खाली नहीं किया गया तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर खाली कराया जाएगा।
अंचल प्रशासन के द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार
अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण भूमि को हटाने के लिए बिहार/झारखंड लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत 15 जनवरी 2022 तक तिथि निर्धारित की गयी थी। ज्ञात हो कि अंचल अमीन के साथ अतिक्रमण जमीन की मापी कराई गई थी। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 38 लोगों को चिन्हित किया था। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया था।
अतिक्रमणकारियों को माइकिंग के जरिए कहा गया था कि अंचल प्रशासन द्वारा निर्गत किया गया निर्धारित तिथि के अंदर यदि अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण जमीन को नहीं हटाने पर संबंधित जमीन को सरकारी स्तर पर अतिक्रमण कर हटा दिया जाएगा। जिसके साथ साथ अतिक्रमण हटाने में होने वाली खर्च की राशि अतिक्रमणकारियों से वसूली जाएगी। इसके अलावे नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
अंचल प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के बाद अतिक्रमण जमीन को खाली नहीं करने पर महागामा सीओ के नेतृत्व में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार, बसंतराय थाना प्रभारी रौशन कुमार, महागामा पुलिस इंस्पेक्टर बाबू राम भगत, मजिस्ट्रेट मु० दानिश के उपस्थिति में अतिक्रमण जमीन पर बुलडोजर चलाकर अबैध रूप से कब्जा किया गया जमीन को खाली कराया गया।इस दौरान भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें