महागामा : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दियाजोरी के सिद्धू कान्हू हाट के समीप महागामा-पीरपैंती मुख्य मार्ग से शनिवार की शाम अज्ञात चोरों के द्वारा बाइक चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बाइक मालिक महागामा निवासी श्रीकांत रविदास पिता हरि रविदास ने बाइक चोरी होने का आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक मालिक श्रीकांत रविदास सब्जी खरीदने के लिए सिद्धू कान्हू हाट दियाजोरी गए थे और उन्होंने मुख्य मार्ग के किनारे एचएफ डीलक्स बाइक लॉक करके सब्जी खरीदने चले गए थे। वहीं जब सब्जी खरीद कर वापस आए तो वहां से बाइक गायब मिला।
उन्होंने बताया कि बाइक की काफी खोजबीन की गई आसपास के लोगों से पूछताछ भी किया लेकिन बाइक का कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद बाइक चोरी की शिकायत को लेकर पीड़ित श्रीनाथ रविदास ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रविवार को आवेदन दिया। श्रीनाथ रविदास का एचएफ डीलक्स काले रंग की बाइक का नंबर JH 17 F 0287 हैं।
गौरतलब हो कि इन दिनों महागामा थाना क्षेत्र में अपराधी तंत्र का मनोबल काफी ऊंचा होते जा रहा है। इसका मुख्य कारण यही है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन अपराधियों के विरुद्ध कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम हो रहे है। जिस वजह से अपराधी अपने हाथ साफ करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। वैसे बात करें तो महागामा में अपराधी तन्त्र का मनोबल सातवें आसमान पर है। लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने से स्थानीय पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई है।
- ब्यूरो रिपोर्ट, जहाँजेब रजी
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें