महागामा प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यलय में विभिन्न पदों के लिए दूसरे दिन कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल

 ब्यूरो रिपोर्ट- जावेद अख्तर
महागामा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर महागामा प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यलय में विभिन्न पदों के लिए दूसरे दिन गुरुवार  को कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

 नामांकन कराने वालों में 14 महिला और 5 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। मुखिया पद के लिए 5 महिला प्रत्याशी ने नोमिनेशन कराया। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2 महिला व 3 पुरुष कुल 5 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 7 महिला व 2 पुरुष यानी अलग अलग पद पर कुल मिलाकर 19 प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल कर चुनावी मैदान में उतरे।

 वहीं मुखिया प्रत्याशियों में खोरद पंचायत से नबिसा खातून,जियाजोरी पंचायत से बीबी जुबेदा खातून,धर्मोडीह पंचायत से डेजी देवी,हनवारा पंचायत से रूबेदा खातून एवं कोयला पंचायत से भी एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन कराया।वहीं अनुमंडल कार्यालय में पाँच पंचायत समिति प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।जिसमें तीन पुरूष एवं दो महिलाएं शामिल है।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला जारी है। दूसरे दिन गुरुवार को भी विभिन्न पंचायतों से प्रत्याशियों ने सभी पदों के लिए नामांकन कराया। भीषण गर्मी और तेज धूप में भी प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं।

 प्रखंड व अंचल कार्यालयों में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ रही है। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल कर रहे हैं।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें