महागामा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालय महागामा एवं अनुमंडल कार्यलय महागामा में विभिन्न पदों के लिए शनिवार को मुखिया पद के लिए कुल 33 प्रत्याशियों ने अंचल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया।
मुखिया पद के लिए महागामा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के कुल 33 प्रत्याशीयों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं परसा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मु मुश्ताक अहमद ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को अंचल कार्यालय महागामा में नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला जारी है। दूसरे दिन शनिवार को भी विभिन्न पंचायतों से प्रत्याशियों ने सभी पदों के लिए नामांकन कराया।
भीषण गर्मी और तेज धूप में भी प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रखंड व अंचल कार्यालयों में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की लम्बी कतार लगी रही। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया हैं।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें