मिल्लत कॉलेज परसा में एनएसएस के बैनर तले विश्व साइकिल दिवस मनाया गया

हनवारा: शुक्रवार को मिल्लत कॉलेज परसा के एनएसएस यूनिट -01 के बैनरतले विश्व साइकिल दिवस मनाया गया।

 जिसमें कॉलेज के शिक्षकों एवं एनएसएस के स्वयंसेवक तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साइकिल चलाने के लाभ के बारे में बताया गया। 

साइकिल चलाने से हम स्वस्थ एवं हष्ट पुष्ट रहते हैं।यह हमारे शरीर के लिए एक बेहतरीन व्यायाम है।साइकिल चलाने से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है बल्कि इससे हमारा पर्यावरण भी प्रदूषण मुक्त होता है।

आज के इस युग में जिसमें हर तरफ जीवाश्म इंधन जैसे कि डीजल,पेट्रोल, सीएनजी, केरोसिन इत्यादि का उपयोग हो रहा है।

इससे निकलने वाले धुआँ में कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड,सल्फर डाइऑक्साइड,नाइट्रोजन ऑक्साइड इत्यादि हानिकारक प्रदूषक हवा में मिल जाते हैं जिससे हमारा वातावरण प्रदूषित हो जाता है।

इसका दुष्प्रभाव यह होता है की ठंड में धूमकोहरा का निर्माण होता है।प्रदूषित वायु के सांस लेने से हमारा फेफड़ा भी रोगग्रस्त हो जाता है। वायु प्रदूषण के अन्य प्रभावों में अम्ल वर्षा,ओजोन परत का क्षरण भी शामिल है।


इसलिए आज के इस युग में हम साइकिल को चलाकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त रख सकते हैं।

इस मौके पर शिक्षकों एवं छात्रों ने कॉलेज परिसर के बाहर साइकिल को चलाकर यह संदेश भी दिया कि साइकिल को हमें अवश्य अपनाना चाहिए और अपने शरीर और वातावरण को  स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त रखना चाहिए।

 इस मौके पर शिक्षकों में  प्राचार्य डॉक्टर तुषार कांत के अलावे एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अशरफ करीम,प्रोफेसर संदीप कुमार, प्रोफ़ेसर मोहम्मद जावेद, प्रोफ़ेसर रियाज मकबूल, प्रोफ़ेसर नसीम तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों में मुo अब्दुल्लाह, नदीम, मोहम्मद जफीरूद्दीन तथा अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें