महागामा: महागामा प्रखंड अंतर्गत हसन करहरिया पंचायत के जटरिडीह खेल मैदान में 3 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में चतुराई भरी खेल खेलते हुए करणु के टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही कुमारडोई के टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान विजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद पंचायत की मुखिया नूरजहाँ खातून ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को10 हजार रुपये नगद भावी जिला परिषद वसीम अकरम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वसीम अकरम ने कहा कि कोई भी खेल नियमित रुप से मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का अच्छा साधन है।
यह चरित्र और अनुशासन को बनाये रखने में भी काफी सहायक होता है, जो हमें पूरे जीवन भर थामे (पकड़े) रहती है। यह हमें सक्रिय बनाती है और हमें ऊर्जा और ताकत देती है। नियमित रुप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें