महागामा: रविवार को महागामा अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर बेलडीहा के ऐतिहासिक मैदान में एमकेएससी क्लब शाहपुर बेलडीहा के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि मुखिया मु० मिनहाज आलम,विमल कुमार हांसदा,नीरज हेम्ब्रम,प्रदीप हांसदा द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया गया।मैच का शुरुआत राष्ट्रगान के साथ किया गया।फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुकाबला सनराइज हॉस्पिटल गोड्डा बनाम भगाबांध के बीच खेला गया।
वहीं मुखिया मिनहाज आलम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन के विशिष्ट क्षेत्रों तक सीमित नहीं हैं,यह एक व्यक्ति को आजीवन उपलब्धि का आशीर्वाद देता है। यह पाया गया है कि चुनौतीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चे भी कक्षा की चुनौतियों से प्यार करते हैं और प्रतिस्पर्धी समाज में कार्य कर सकते हैं। खेलों में नियमित भागीदारी बच्चों को स्कूल और जीवन का खेल खेलना सिखाती है।
वे अच्छी तरह से जानते हैं कि हारने वाले खेल को कैसे जीतना है (मतलब हाथ से निकल जाना)। प्रदीप किस्कू ने कहा कि खिलाड़ी अपने पूरे जीवन में बहुत अनुशासित और आत्मविश्वासी बन जाते हैं और कठिन जीवन संघर्षों से कभी निराश नहीं होते हैं। वह आसानी से नैतिकता, आवश्यक कौशल और जीवन जीने की कला विकसित करते हैं।
वहीं फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को नकद पुरुस्कार राशि के तौर पर दिया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाएगा। वहीं इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विमल कुमार हांसदा, नवीन हांसदा, प्रदीप हांसदा,देव दर्शन हेम्ब्रम,मजदूर कल्याण संघ सचिव प्रदीप किस्कू, सुनील हासदा, बृजेन्द्र हेम्ब्रम सहित दर्जनों सदस्य टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रयासरत थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें