शिक्षक शमीम ने खोया हुआ मोबाइल लौटा कर ईमानदारी का किया मिसाल पेश

गोड्डा:लोगों के अंदर इंसानियत आज भी जिंदा हैं। मंगलवार को जब एक सरकारी शिक्षक ने एक व्यक्ति का खोया हुआ 15 हजार रुपये का स्मार्ट फोन उक्त व्यक्ति को लौटाया तो चर्चा का माहौल बन गया।मोबाइल मिलने के बाद उक्त व्यक्ति खुशी से खिल उठे।

जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो,जिसमें कॉनटैक्ट्स,फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जाय तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब एक शिक्षक ने पाया मोबाइल उनको सौंपे दिए।क्योंकि आज के युग में खोने के बाद मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ देते हैं। 

मालूम हो कि बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय बेलडीहा में कार्यरत शिक्षक मु० शमीम इकबाल ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। संहौला प्रखंड अंतर्गत ग्राम चाखमजा बिहार के रहने वाले शिक्षक मु० इकबाल मंगलवार को अपने स्कूल से घर वापस आ रहे थे।

इसी दौरान उन्हें महागामा प्रखंड के हनवारा बाजार के मुख्य सड़क पर एक एंड्राइड फ़ोन पड़ा हुआ मिला। शिक्षक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए  दो घण्टा बाद फोन मालिक का उक्त मोबाइल पर फोन आया। जिसके बाद ईमानदारी का परिचय देते हुए शिक्षक ने फोन के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद वापस करने के उन्हें हनवारा बुलाया गया।

 मोबाइल फोन संहौला थाना क्षेत्र के नगदाह निवासी बिपिन कुमार पिता वकील राम का था। जिन्हें पांच आदमी के बीच पूछताछ के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया। लोगों ने शिक्षक का ईमानदारी की प्रशंसा की। तथा मोबाइल मालिक ने शिक्षक का आभार प्रकट किया। शिक्षक ने कहा कि किसी का कोई भी चीज पाने के बाद उन्हें ईमानदारी पूर्वक लौटा देना चाहिए।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें