प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन परसा में कार्यक्रम आयोजित


महागामा : महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन कार्यालय परिसर परसा मे मंगलवार को पुलिस प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत के गणमान्य लोगो के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।इस बैठक के मौके पर उपस्थित हनवारा थाना प्रभारी रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के हरेक गांवो मे कई ऐसे लोग है।जो कि विभिन्न तरह के छोटी- मोटी समस्याओ को लेकर अपने समाज के बीच परेशान है।जो कि जानकारी के आभाव मे वह ब्यक्ति समस्याओ से परेशान है।जिसका कि समाधान बहुत ही आसानी के साथ किया जा सकता है।


वैसे समस्याओ से ही निजात दिलाने को लेकर अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों मे प्रत्येक महीना   अलग-अलग तिथि एवं समय निर्धारित कर उस पंचायत के लोगो के साथ बैठक किया जाएगा।और उस बैठक मे ही विभागीय समस्याओ से परेशान ब्यक्ति से आवेदन लेकर अपने सहयोगियो के माध्यम से संबंधित विभाग तक आवेदन पहुंचवाने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही साथ समस्याओ से ग्रसित ब्यक्ति को उस समस्याओ से निजात दिलाने की दिशा मे आवश्यक पहल किया जाएगा।तथा छोटी- मोटी समस्याओ का समाधान ग्रामीणो के समक्ष बैठकर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।एवं जरूरत पडने पर जमीनी विवाद एवं अन्य विभागीय समस्याओ को सुलझाने के लिए संबंधित विभाग के विभागीय पदाधिकारी को भी बैठक मे बुलाया जाएगा।


इस बैठक के उपरांत मिल्लत काॅलेज परसा के अतिक्रमित भूमि को खाली कराने को लेकर संबंधित विभाग के विभागीय निर्देशानुसार सभी अतिक्रमणकारियो से ध्यनि विस्तारक यंत्र के माध्यम माइकिंग कर निर्धारित समय सीमा के अंदर खाली कर दे। अन्यथा अतिक्रमित भूमि को जेसीबी मशीन के सहारे शक्ति के साथ उस अतिक्रमित जमीन को खाली कराया जाएगा।और अतिक्रमित जमीन को खाली कराने मे लागत  खर्च अतिक्रमण कारियो से ही वसूली करने के साथ-साथ उस व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओ के तहत कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।


इस बैठक के मौके पर हनवारा थाना प्रभारी रौशन कुमार एवं जेएसआई मुकेश कुमार उपाध्याय सहित महागामा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद असलम परवेज,ग्राम पंचायत परसा मुखिया मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद अजमेर शरीफ, मुनीम चिश्ती,इन्तेसार भारती,नाहिद अख्तर,एवं गणेश रविदास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


- रंजीत कुमार, उजागर मीडिया टीम।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें