14 दुकानदारों पर अवैध बिजली कनेक्शन का मामला दर्ज

 

फाइल फोटो

गोड्डा: हनवारा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग ने छापामारी अभियान चलाकर अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान में कुल 14 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। साथ ही उचित जुर्माना भी लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार दहिया मोड़,  हसन करहरिया, परसा एवं नरोत्तमपुर गांव में जांच अभियान के दौरान 14 दुकानदारों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। 

हसनकरहरिया गांव निवासी मो वारिस, हसन करहरिया (दहिया मोड़) निवासी मो मोसीन, हसन करहरिया दहिया मोड़ निवासी फैयाज, हसन करहरिया दहिया मोड़ निवासी जियाउल हक, हसन करहरिया दहिया मोड़ निवासी फैयाज हक, हसन करहरिया दहिया मोड़ निवासी अवधेश कुमार पोद्दार, परसा गांव निवासी राकेश कुमार, परसा गांव निवासी साहदाब, नरोत्तमपुर गांव निवासी प्रीति देवी, नरोत्तमपुर गांव निवासी संदीप कुमार साह, नरोत्तमपुर गांव निवासी तारणि मंडल, नरोत्तमपुर गांव निवासी अमरदीप कुमार, नरोत्तमपुर गांव निवासी उमेश सिंह एवं बिपिन सिंह के ऊपर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है।  विभागीय अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों के खिलाफ हनवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में चोरी छिपे बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे विभाग को भारी राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा था। इस शिकायत के बाद विशेष जांच दल का गठन कर छापेमारी की गई। जांच में दुकानदारों के द्वारा बिना मीटर और कनेक्शन के सीधे लाइन खींचकर बिजली जलाने की पुष्टि हुई। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह आम उपभोक्ताओं के साथ अन्याय भी है। 

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह की सघन जांच चलती रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग अब नियमित कनेक्शन लेने की ओर रुख करने लगे हैं। वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि 14 लोगों पर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर बिजली जलाने के आरोप में कांड संख्या 41/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें