मदरसा में छात्रा की संदिग्ध मौत,परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप,सुसाइड नोट भी बरामद,जांच में जुटी पुलिस

 


गोड्डा: महागामा थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित जामिया आयशा लिल बनात मदरसा में गुरुवार को एक 14 वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मदरसे के बाहर जुट गए।


मृतका की पहचान बिहार के सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहापुर निवासी मोहम्मद तैय्यब की पुत्री अमनूर खातून के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह और हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।


सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और बेटी का शव देखकर रो-रोकर बेहाल हो गए। परिजनों ने मदरसा प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए और मामले की निष्पक्ष व विस्तृत जांच की मांग की। उनका कहना है कि अमनूर खातून शांत स्वभाव की थी और मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हालांकि घटना को लेकर सोशल मीडिया से लेकर लोगों की मुंह जुबानी से तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच करने की भी मांग कर रहे थे।



घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा, “मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस ने मृतका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है,जिसे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है। घटना के कारणों के पड़ताल में लग गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं घटना के संबंध में मदरसा प्रबंधन ने भी छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया है और पुलिस जांच में पूर्ण सहयोग करने की बात कही है।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया


Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें