![]() |
स्कूल में बिखरा पड़ा सामान |
कहलगांव/भागलपुर:- सनोखर थाना क्षेत्र के तेलौंधा पंचायत वार्ड संख्या 1 स्थित मध्य विद्यालय तेलौंधा में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर, मोटर स्टार्टर समेत अन्य महत्वपूर्ण सामान चोरी कर लिया। इस घटना में विद्यालय को लगभग 80 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रधानाध्यापक लोमस कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को विद्यालय को बंद कर सामान्य तरीके से घर चले गए थे। रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने फोन कर सूचना दी कि विद्यालय का मेन गेट खुला हुआ है और ताले टूटे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद जब वे विद्यालय पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला तोड़ा हुआ था और अंदर प्रवेश करने पर अलमीरा व कमरे के ताले भी टूटे पाए गए। विद्यालय के कंप्यूटर, प्रिंटर और मोटर स्टार्टर समेत अन्य सामान गायब थे।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में विद्यालय परिसर में जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है।
सूचना पाकर सनोखर थाना पुलिस के प्रभारी रंजीत भारती दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के इस मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने इस घटना के बाद प्रशासन से विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि रात में गश्त नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं। वहीं शिक्षकों का कहना है कि कंप्यूटर और प्रिंटर जैसे उपकरण बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहद जरूरी हैं, जिनके चोरी हो जाने से शिक्षण कार्य बाधित होगा।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस चोरी की घटना का जल्द खुलासा हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
रिपोर्ट:-बालकृष्ण कुमार-उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें