मिल्लत कॉलेज परसा में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई यूजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा

 


गोड्डा: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के अधीन संचालित मिल्लत कॉलेज परसा में मंगलवार से स्नातक सेमेस्टर-4 (सत्र 2022-26) की परीक्षा की शुरुआत हुई। पहले दिन परीक्षा दो पालियों में ली गई। प्रथम पाली में गृह विज्ञान, समाजशास्त्र एवं भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें कुल 118 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं द्वितीय पाली में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमें 121 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

 कॉलेज के प्राचार्य एवं केंद्राधीक्षक डॉ. तुषारकांत ने जानकारी दी कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि छात्रों के सहयोग और परीक्षा नियंत्रकों की सतर्कता से परीक्षा व्यवस्था सफल रही। 

परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था की देखरेख हेतु परीक्षा नियंत्रक विकास मुंडा, प्रो. अशरफ करीम, डॉ. अभिमन्यु कुमार, रियाज़ मकबूल, नसीम, मोजाहिद, मु. खालिद रिज़वान, मु. अब्दुल्लाह एवं मु. नदीम सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि आगे की सभी परीक्षाएं भी इसी तरह सुचारु और कदाचारमुक्त वातावरण में कराई जाएगी।


 -जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें