मताधिकार पर चोट बर्दाश्त नहीं: मंत्री दीपिका पांडे सिंह

 


गोड्डा: महागामा विधायक सह झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मताधिकार से जुड़ी गंभीर अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव ही मतदान का अधिकार है और इस पर किसी भी तरह की चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधानसभा का मॉनसून सत्र में सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची से लोगों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं, जो सीधे-सीधे उनके संवैधानिक अधिकार का हनन है।

मंत्री ने कहा कि बिहार में जीवित लोगों को मृत दिखाकर मतदाता सूची से नाम काटे जाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत हैं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने इस मामले में ठोस सबूतों के साथ चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ बुलंद की है। प्रियंका गांधी समेत तमाम महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता भी इस लड़ाई में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

दीपिका पांडे सिंह ने स्पष्ट कहा, “संविधान ने हर नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है, और इस अधिकार को छीनने की कोशिश लोकतंत्र की हत्या के बराबर है। हम जनता का हक किसी भी कीमत पर छिनने नहीं देंगे।” उन्होंने ‘एक वोट, एक आवाज़’ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यही भारत की असली ताकत है, और इसे कमजोर करने की हर साजिश नाकाम होगी।

मंत्री ने दोहराया कि महागठबंधन इस मुद्दे पर अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेगा, चाहे वह संसद का मंच हो या सड़क का। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे सतर्क रहें और अपने मताधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होकर खड़े हों।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें